देश
‘2000 आरोपी हैं और 500 गवाह, सुनवाई के लिए स्टेडियम की जरूरत पड़ेगी’, किस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े कैश फॉर जॉब स्कैम केस के मामले में सुनवाई कर रही थी. इस केस में 2 हजार आरोपी हैं और 500 से ज्यादा गवाह, इसी के चलते कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को फटकार लगाई है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने पूर्व मंत्री से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर सरकार को फटकार लगाई. साथ ही कोर्ट ने राज्य से सभी 2000 आरोपियों और 500 गवाहों की लिस्ट मांगी है.
कोर्ट ने कहा, 2000 से ज्यादा आरोपियों और 500 गवाहों के साथ, यह भारत का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला मुकदमा होगा. अदालत का एक छोटा सा कोर्ट रूम भी इसके लिए काफी नहीं होगा, बल्कि आरोपियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम की भी जरूरत पड़ेगी.