छोटेडोंगर थाना शिफ्टिंग का विरोध, ग्रामीणों ने बुलाई आमसभा, आमदाई में स्थानांतरण का विरोध

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत छोटे डोंगर में पुलिस थाना के आमदाई स्थानांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने मुखर विरोध दर्ज कराया है. ग्राम सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित एक आमसभा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एक स्वर में थाना को उसी स्थान पर बनाए रखने की मांग की. सभा में मौजूद पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बावजूद ग्रामीण अपने निर्णय पर अडिग रहे और अब कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है.
छोटेडोंगर थाना शिफ्टिंग का विरोध: नारायणपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे डोंगर में 30 जुलाई की दोपहर 2 बजे ग्राम सरपंच की अध्यक्षता में एक विशेष ग्रामसभा बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य एजेंडा था, गांव के पुलिस थाना को आमदाई में शिफ्ट किए जाने की प्रस्तावित प्रक्रिया पर चर्चा. सभा में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने स्पष्ट रूप से थाना स्थानांतरण का विरोध किया. उनका कहना था कि छोटे डोंगर में वर्षों से थाना संचालित है और इससे ग्रामीणों को सुरक्षा का भाव मिलता है.
अधिकारियों के समझाने के बाद भी नहीं माने ग्रामीण: सभा में मौजूद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा “थाना का नाम पहले से “आमदाई थाना” था, जिसे सुरक्षा कारणों से छोटे डोंगर में वैकल्पिक तौर पर संचालित किया जा रहा था. अब जब आमदाई में स्थायी थाना भवन बनकर तैयार हो गया है, तो थाना को वहां शिफ्ट करना जरूरी है. छोटे डोंगर में थाना परिसर को खाली नहीं किया जाएगा, बल्कि वहां एसडीओपी कार्यालय और पुलिस सहायता केंद्र बनाया जाएगा, ताकि कानूनी जरूरतों में कोई बाधा न आए.”
हालांकि, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीओपी की बातों को अस्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि थाना को गांव से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही तय किया गया कि शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा.