ईसाई समुदाय ने मनाया यीशु जुबली ईयर,गांव में भ्रमण कर पहुंचे फिर गिरिजाघर

कोतबा:-नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत रोकबहार में ईसाई समुदाय के लोगों ने 9 दिन तक महागिरिजघर मे विशेष पूजा अर्चना कर प्रार्थना की और गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाओं सहित पुरुषों ने प्रभु यीशु के क्रॉस को लेकर पुरे गांव का भ्रमण किया.इस दौरान प्रभु यीशु, जीजस,मां मरियम के गीत गाते हुए फिर महागिरिजघर पहुंचे जहां सभा का आयोजन किया गया और प्रभु यीशु के महत्व को बताया गया।
इस दौरान प्रचार देवनिश कुजूर,मथलूस कुजूर,संदीप कुजूर,ललित टोप्पो,विपिन कुजूर,अशोक कुजूर,सुमित किंडो के मुताबिक साल 2025 को ईसाई कैथोलिक समुदाय यीशु मसीह के जन्म के जुबली ईयर के रूप में मना रहा है. जुबली ईयर के अवसर पर दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कैथोलिक चर्च के पोप फ्रासिंस ने साल 2025 को जुबली ईयर घोषित किया है. 2025 के जुबली ईयर को आशा के तीर्थयात्री का नाम भी दिया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को रोकबहार गिरिजाघर में जुबली ईयर कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रचार देवनिश कुजूर उपस्थित थे, जहां रोकबहार के ईसाई समुदाय ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की और धार्मिक उपदेश के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं.
उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मसीह के धरती पर आगमन का जुबली ईयर
ईसाई समुदाय की मान्यता के अनुसार हर 25वें साल में प्रभु यीशु मसीह के जन्म को जुबली ईयर के रूप में मनाया जाता है. इस साल कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस ने साल 2025 को जुबली ईयर घोषित किया. इस साल के जुबली ईयर को आशा के तीर्थयात्री नाम दिया गया है. कैथोलिक समुदाय 1470 से जुबली ईयर मना रहा है. 1470 के बाद हर 25वे साल में जुबली ईयर मनाया जाता है.