August 2, 2025 9:59 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मनोरंजन

सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा?

बॉलीवुड में अजय देवगन ने 4 दशकों से फैंस का भरोसा जीता है. उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता रहा है और उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल की है. बॉक्स ऑफिस पर भी उनका ठीक-ठाक जलवा देखने को मिलता है. अजय के करियर की सुपरहिट फिल्मों में एक फिल्म सन ऑफ सरदार भी रही है. ये फिल्म 2012 में आई थी. अब 13 साल के बाद इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को पहले से ही मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. और पहले से ही कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तैनात हैं जो काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. इसलिए सन ऑफ सरदार 2 के लिए अजय देवगन की चुनौती और भी बढ़ जाती है. इस फिल्म को ना सिर्फ अपना पहले पार्ट से पार पाना होगा बल्कि मौजूदा फिल्मों से भी लड़ते हुए आगे निकलना होगा.

सन ऑफ सरदार ने कितने कमाए थे?

सन ऑफ सरदार की बात करें तो इस फिल्म को साल 2012 में रिलीज किया गया था. फिल्म करीब 70 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. जबकी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 105 करोड़ रुपए कमाए थे और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपए तक गया था. फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त की जोड़ी साथ में नजर आई थी. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और सरदार के किरदार में अजय देवगन को फैंस ने काफी पसंद किया था.

सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर-

सन ऑफ सरदार 2 को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा?

सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. तो अजय देवगन की इस फिल्म को कम से कम 100 करोड़ तो कमाने ही होंगे. और अगर इसे अगर अपने पहले पार्ट से आगे निकलना है तो कम से कम 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है और इसके पहले पार्ट की वजह से इसकी गुडविल भी काफी अच्छी बनी हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है और क्या अपने पहले पार्ट वाले असर को बरकरार रख पाती है.

Related Articles

Back to top button