August 3, 2025 9:12 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
देश

साथ घूमे, नूडल्स-आइसक्रीम खाए… फिर महिला की हत्या; बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, पेट्रोल से जला दिया था चेहरा; पूरी कहानी

आंध्र प्रदेश के विशाखपटनम में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. अब हत्या के कारणों का खुलासा हुआ है. दरअसल, जिले के भीमिली थाना क्षेत्र के अतंर्गत डाकामारी इलाके में ठागरापुवलसा-विजयनगरम रोड से सटे फॉर्च्यून लेआउट में दो मई को एक अधजली महिला का शव मिला. महिला क चेहरा इतना जला हुआ था कि शव को पहचानना मुश्किल था. वहां से गुजर रहे एक बकरी चराने वाले ने शव देखा.उसने स्थानीय लोगों को बताया.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. सबूत जुटाए गए. चूंकि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, इसलिए पुलिस ने गुलाबी टॉप, और ऊंची हील वाली सैंडल पहने लड़की की तस्वीरें लीं और सभी पुलिस थानों में भेज दिया. गुमशुदा शिकायतों के संबंध में पूछताछ की गई.

पुलिस ने मृतका के कॉल डेटा का विश्लेषण किया. फिर महिला की पहचान मधुरवाड़ा के मलिका वोलाशा इलाके की निवासी वेंकटालक्ष्मी के रूप में की गई. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि मृतका एक दिन पहले एक व्यक्ति के साथ यहां आई थी. जांच की गई तो व्यक्ति की पहचान क्रांति कुमार के रूप में हई.

मामले की सच्चाई आई सामने

जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई. उसने हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया. दरअसल, विजयनगरम नगर के डेनकाडा की वेंकटालक्ष्मी के पति की मृत्यु दस वर्ष पहले हो गई थी. वेंकटालक्ष्मी मधुरवाड़ा अपने दो बेटों के साथ एसएफ 4, ब्लॉक नंबर 121, राजीव गृह, मलिका वलसा में रहती थी. आरोपी क्रांति कुमार उड़िसा के रायगढ़ जिले के कैम्पोमालीगाम का रहने वाला है.

महिला का था अफेयर

क्रांति कुमार ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर रखी है. उसकी पहली पत्नी और बच्चे थगरापुवाला में रहते हैं. वहीं उसने चार साल पहले अपनी दूसरी पत्नी को राजीव गृह कल्प स्थित एक मकान में शिफ्ट किया था. वेंकटालक्ष्मी क्रांति कुमार की दूसरी पत्नी के बगल में रहती थी. इसी के चलते आरोपी और वेंकटालक्ष्मी के बीच परिचय हुआ. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया.

जब क्रांति कुमार की दूसरी पत्नी को उसके वेंकटालक्ष्मी के साथ अफयेर का पता चला तो उसने क्रांति कुमार से झगड़ा किया. फिर आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी को उसी कॉलोनी के दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया. क्रांतिकुमार की पहली पत्नी को भी उसके वेंकटालक्ष्मी के अफयेर के बारे में पता था. दोनों पत्नियों के दबाव के चलते क्रांति कुमार ने किसी भी कीमत पर वेंकटालक्ष्मी से छुटकारा पाने की योजना बनाई.

बनाए शारीरिक संबंध

इसके बाद आरोपी क्रांति कुमार ने इस महीने की एक मई को को रात 8 बजे वेंकटालक्ष्मी को फोन किया और उससे बाहर घूमने चलने की बात कही. फिर दोनों बाइक पर सवार होकर निकल पड़े. दोनों घूमे-फिरे. नूडल्स और आइसक्रीम खाई. कॉफी पी. फिर, आधी रात के आसपास आरोपी ने वेंकटालक्ष्मी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी कर लिया और उसको फॉर्च्यून लेआउट में ले गया.

सोते हुए की हत्या, चेहरा जला दिया

वहां जब वेंकटाालक्ष्मी सो रही थी तो उसने अपने साथ लाए चाकू से उसका गला काटकर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी. फिर उसने उसके गले से गहने और बालियां उतारकर अपनी जेब में रख लीं. योजना के अनुसार, उसने अपने साथ बोतल में लाए पेट्रोल वेंकटालक्ष्मी के चेहरे पर डाला और आग लगा दी और मौके से भाग गया.

6 घंटे में सुलझा केस

पुलिस ने इस मामले को मात्र घंटे में सुलझाया और आरोपी क्रांति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अब मृतका के परिवार के सदस्य क्रांति कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक के पिता आदिनारायण और परिवार के सदस्यों का कहना है कि सजा ऐसी होनी चाहिए कि क्रांति कुमार जैसी सोच रखने वालों का दिल दहल जाए.

Related Articles

Back to top button