ईडी के खिलाफ कवर्धा में प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

कवर्धा: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. कवर्धा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दोपहर के वक्त रायपुर – जबलपुर नेशनल हाईवे नंबर 30 पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. कांग्रेस कार्यकर्ता हाईवे जाम करने के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर तंबू गाड़कर जाम लगा दिया. जाम की वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी: कथित घोटाले के आरोप में ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस का दावा है कि बिना किसी ठोस सबूत के ईडी ने कार्रवाई की है. कांग्रेस का ये भी आरोप है कि विपक्ष को दबाने और धमकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम रहा. वाहन चालक जाम के चलते फंसे रहे.