August 2, 2025 7:29 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
सरगुजा संभाग

जिले के 73,555 किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के रूप में 15.91 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए

कृषक मशरूम उत्पादन जैसी अतिरिक्त आय सृजन गतिविधियों में भी भाग लेने की रुचि रखे-- सालिक साय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत देशभर के किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ का किया हस्तांतरण

कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में पीएम किसान सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण

जशपुरनगर, 02 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20 वीं किस्त के तहत देशभर के किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का डिजिटल माध्यम से स्थानांतरण किया। इस अवसर पर जशपुर जिले के 73,555 किसानों के खाते में कुल 15.91 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुआ। जिले में इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में पीएम किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग, जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कृषकों को मशरूम उत्पादन जैसी अतिरिक्त आय सृजन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित मशरूम प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में जशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख राकेश कुमार भगत द्वारा इस प्रक्षेत्र में चल रहे विभिन्न कृषि संबंधी गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
उप संचालक कृषि एम.आर. भगत ने किसानों से अपील की कि वे शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं तथा लखपति दीदी योजना और पीएम किसान योजना में अभी तक वंचित किसानों का शीघ्र पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान की किस्त तकनीकी त्रुटियों के कारण परेशानी हो रही है तो वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग से संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करने और इससे लाभान्वित करने को कहा गया।
इस अवसर पर कृषक उपज मंडी समिति पत्थलगांव के सचिव राकेश खैरवार ने मंडी प्रांगण में बने फल-सब्जी दुकानों के सम्बंध में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुनकुरी के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंन्हा ने उन्नत कृषि तकनीकी, जैविक खेती, और समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन एवं कीट व्याधि नियंत्रण के सम्बंध में किसानों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

छोटे एवं सीमांत किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। प्रतिवर्ष 6,000 की सहायता प्रदान कर खेती के खर्च में सहायता करना। किसानों पर ऋण भार को कम करना। समय पर इनपुट सामग्री मिलने से उपज की मात्रा और गुणवत्ता बेहतर हो। किसानों की क्रय शक्ति बढ़ाकर ग्रामीण बाजारों में गतिविधि बढ़ाना एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शसक्त बनाना।पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त डिजिटल भुगतान (DBT) के माध्यम से लाभ पहुँचाना। किसानों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button