August 3, 2025 4:00 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री! उमस वाली गर्मी से राहत, भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के शहरों के लोग लंबे वक्त से मानसून का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 24 जून को क्षेत्र में मानसून की एंट्री हुई है. मानसूनी बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी सा राहत मिली है. मानसूनी बादलों के छाए रहने से दिन में धूप हल्की रही है और तापमान में कमी दे गई गई है. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 33 से 35 तक रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान में 1 – 3 डिग्री तक गिरने के आसार है.

आज राजधानी नई दिल्ली में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की एंट्री होने के आसार हैं. IMD के अनुसार राजधानी में आज से अगले कुछ दिनों तक मौसम साधारण रहने के संभावना है. साथ ही दिल्ली के आस-पास के इलाके, दिल्ली NCR सहित पूरे राजधानी में बारिश का अनुमान है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी में उमस और गर्मी से लोग परेशान है.

बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाओं व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. झमाझम बारिश के साथ राजधानी क्षेत्र में तापमान गिरेगा, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.

दिल्ली के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान है, साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. दक्षिण-पश्चिम मानसून हर दिन एक नए इलाके में सक्रिय हो रहा है. कही तेज गर्मी और धूप से राहत तो कहीं ये बारिश चिंता का सबब भी बन रही है.

मौसम सामान्य रहने के आसार

IMD के मुताबिक पूरे हफ्ते मौसम सामान्य रहने वाला है. पूरे हफ्ते मौसम कूल-कूल रहने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की घटना हो सकती है. मौसम विभाग कि माने तो 30 – 40 किमी/घंटे तक की हवाएं भी चलने के आसार है

तय समय से पहले आया मानसून

बता दें कि हर साल मानसून 1 जून को केरल तट से भारत में एंट्री लेता है, लेकिन इस साल मानसून ने 3 दिन पहले 29 मई को भारत में एंट्री ली थी. गौरतलब है कि मानसून अपने समय से पहले भारत में एंट्री लिया था जिसकी वजह से दिल्ली में भी मानसून अपने तय समय 30 जून से पहले एंट्री ले रहा है.

Related Articles

Back to top button