August 3, 2025 12:42 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के इंडस्ट्रियल एरिया बड़ियाखेड़ी में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया और 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा किजब से हमारी सरकार बनी है, तब से हर दूसरा-तीसरा दिन हम उद्योगों और रोजगार को समर्पित कर रहे हैं। इस इसके लिए संकल्पित हैं. आज 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दृष्टिदोष की वजह से प्रदेश का विकास नहीं हो सका. 50 साल में सिंचाई केवल 7 लाख हेक्टेयर रकबे में होती थी. हमारी सरकार बनते ही ये रकबा 43 हजार बढ़ गया. आज सिंचाई का रकबा 52 लाख हेक्टेयर से ऊपर हो गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अपनी मेहनत से खेतों की तकदीर बदलने के लिए तैयार है. आज सीहोर को करीब 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.’

सीहोर जिला बदलते दौर का साक्षी बन रहा… बोले सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सीहोर जिला बदलते दौर का साक्षी बन रहा है. हम मेट्रोपॉलिटन सिटी बना रहे हैं. एक तरफ भोपाल और एक तरफ इंदौर. इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी में देवास, उज्जैन, धार का पीथमपुर, शाजापुर का मक्सी मिलाए जाएंगे. इसी तरह भोपाल में सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम का कुछ हिस्सा मिलाएंगे.

उन्होंने कहा कि आज हमने यहां 6 अलग-अलग उद्योगों का भूमि पूजन किया है. जिस काम की शुरुआत शनिवार को होता है, वह पक्का होता है, कभी बंद नहीं होता, उसमें कभी हानि नहीं होता. यह शनिदेव की कृपा है. आज बदलते दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास कर रहा है. आज का दौर, आज का समय देश और मध्यप्रदेश में अलग तरह का अवसर दे रहा है. भारत की बदलती भूमिका विश्व में दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े देशों से लड़ाई कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारत के किसानों के लिए, देश के लिए बड़ी-बड़ी ताकतों से टकराने के लिए तैयार हैं.

युवाओं को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फूड इंडस्ट्री लगने से फसलों-सब्जियों के दाम ऊपर जाएंगे. इससे फसल उत्पादन को भी प्रेरणा मिलेगी. केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का लाभ भी सीहोर को मिलेगा. ये हमारे उद्योगपति खुद के लिए निवेश नहीं कर रहे हैं, बल्कि लोगों के कल्याण के लिए कर रहे हैं. कोई एक बार हमसे जुड़ जाता है, तो उससे जीवनभर का रिश्ता जुड़ जाता है.

उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हम रोजगार परक उद्योगों में बिजली-पानी तो देंगे ही, साथ ही महिलाओं को 6 हजार और पुरुषों को 5 हजार रुपये महीने भी देंगे. हम उद्योगों के रूप में मंदिर बना रहे हैं. हम 100 करोड़ रुपये के निवेश पर भारी सब्सिडी दे रहे हैं. आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश अलग पहचान बनाएगा. हमारा राज्य देश में नंबर-1 होगा. अब सोने की चिड़िया का वक्त गया, अब सोने का बाघ आ गया है. आइए एक साथ मिलकर प्रदेश के विकास का संकल्प लें.

हल हो रही किसानों की समस्याएं

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आज 4 उद्योगों का इच्छावर की धरती पर भूमि-पूजन हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में निवेश लाने के लिए दुनियाभर में घूम रहे हैं. सीहोर में उद्योग लगने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. राजस्व विभाग ने अब तक 1 करोड़ 9 लाख किसानों के लंबित मामलों का निपटारा किया गया है. 42 लाख लोगों को पट्टे बांटे गए हैं.

सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को रफ्तार मिली है. उनके नेतृत्व में विदेशों में भारत का डंका बज रहा है विदेशों में मंदिर बन रहे हैं, बिजनेस सेंटर खुल रहे हैं. उनके नेतृत्व में भारत की अभूतपूर्व छवि विश्व में बनी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्य के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने लगातार इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, कृषि कॉन्क्लेव, जीआईएस आयोजित की. इससे प्रदेश लगातार विकास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हुए हैं. सीएम डॉ. यादव ने निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाया है. उन्हें कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा है. उनका सपना है कि मध्यप्रदेश अग्रणीय राज्य बने. मैं निवेशकों से अपील करती हूं कि मध्यप्रदेश के विकास में योगदान दें. हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संकल्प को पूरा करें.

Related Articles

Back to top button