August 3, 2025 2:16 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
पंजाब

पंजाब भर में हो गई नाकाबंदी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, जारी हुई सख्त हिदायतें

फिरोजपुर: डीआईजी फिरोजपुर रेंज सरदार हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस द्वारा फिरोजपुर जिले में शाम 6 बजे से रात भर विशेष नाकाबंदी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग कर रही है। फिरोजपुर में, पुलिस भारत पाक बॉर्डर के साथ लगते सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष जांच अभियान चला रही है और बीएसएफ के सहयोग से नाकाबंदी भी की जा रही है तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस अभियान के तहत आज डीएसपी सुखविंदर सिंह और एसएचओ थाना सिटी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह चौक फिरोजपुर शहर में नाकाबंदी की गई और संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की गई और बिना कागजात के चल रहे वाहनों को पुलिस थाने में बंद किया गया।

इस अवसर पर डीएसपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि डीआईजी फिरोजपुर रेंज और एसएसपी फिरोजपुर के निर्देशानुसार रोजाना शाम 6 बजे से शुरू हुई यह विशेष नाकाबंदी और चेकिंग असामाजिक तत्वों को पकड़ने और लोगों की जान-माल की सुरक्षा के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में हर हालत में कानून व्यवस्था को बरकरार रखा जाएगा और पुलिस लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा किसी भी असामाजिक तत्व को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें और अगर लोग कहीं भी किसी असामाजिक तत्व या नशा तस्कर को नशा बेचते हुए देखें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

गुरदासपुर-बटाला में भी लगाए गए नाके 

जिला पुलिस प्रमुख आदित्य के निर्देश पर सदर थाना गुरदासपुर द्वारा बटाला पुलिस के साथ मिलकर पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हाईटेक बाबरी पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों समेत बड़ी संख्या में वाहनों की गहनता से जांच की गई।

महल कलां में पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान चैकिंग

महल कलां में पुलिस द्वारा एक बड़ी नाकाबंदी की गई। यह अभियान एस.एस.पी. बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम के निर्देशानुसार और ड्यूटी एस.पी. महल कलां जतिंदरपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रमुख सेरविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में चलाया गया।

बरनाला जिले में विशेष चैकिंग मुहिम

बरनाला पुलिस द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक विशेष चैकिंग मुहिम चलाई गई। यह अभियान एस.एस.पी. बरनाला मुहम्मद सरफराज आलम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर नाके लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी जांच की गई। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने वाहनों की गहन जांच की, जिसमें दस्तावेजों का सत्यापन और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी शामिल थी। इस अभियान का उद्देश्य किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकना है।

रूपनगर पुलिस हुई अलर्ट, दिन-रात विशेष नाके

रूपनगर जिला पुलिस ने पूरे जिले में नाके लगाए और आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जांच की। इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, रूपनगर पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में विशेष नाके और जांच अभियान चलाए। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर नकेल कसने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस ने सभी उप-मंडलों में दिन-रात विशेष नाके और जांच अभियान चलाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं कई नाकों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिस टीमों को कड़ी निगरानी और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button