August 3, 2025 4:05 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
उत्तरप्रदेश

गर्लफ्रेंड ने पूछा एक सवाल- अपना वादा तो याद है ना, शादी से कहीं… बॉयफ्रेंड का जवाब सुन दौड़ी-दौड़ी पहुंची थाने

दो प्रेमियों में प्यार कब तक रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. कभी इश्क का फितूर सिर चढ़कर बोलता है, तो भी लोग प्यार से एक समय बाद पल्ला झाड़ लेते हैं. ठीक ऐसा ही हुआ यूपी के गाजियाबाद की रीना के साथ. जिससे वो बेपनाह मोहब्बत करती थी, जिसने उसे शादी का सपना दिखाया और कई सारे वादे किए. वही ऐन वक्त पर शादी से मुकर गया. रीना अपने बॉयफ्रेंड की इन तीखी बातों को सुनकर अभी भी सदमे में है.

मगर उसने प्रेमी को सबक सिखाने का ठान लिया था. रीना ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने फिर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. रीना एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. वो परिवार के साथ ट्रोनिका सिटी में रहती है और कॉलेज में पढ़ाई करती है. खाली वक्त में वो सोशल मीडिया भी चलाती है. बस यहीं उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर 21 साल के मनीष से हुई.

मनीष ने बताया कि वो एक कंपनी में नौकरी करता है. दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए. दिन रात एक दूसरे से बात करने लगे. फिर यह दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. दोनों अक्सर बाहर मिलने जुलने लगे. आरोप है कि मनीष ने रीना को झूठे सपने दिखाए. कहा- मैं तुमसे शादी करूंगा. रीना भी उसकी बातों में आ गई. मनीष के कहने पर उसने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए.

रीना के परिवार को भी इसकी भनक लग गई. रीना ने तब परिवार को भरोसी दिलाया कि मनीष उससे शादी करेगा. यह बात मनीष को पता चली तो वो रीना से कन्नी काटने लगा. रीना को ये सब महसूस तो हो रहा था, पर वो पहले उससे कुछ नहीं बोली. उसे लगा कि शायद मनीष नौकरी के चलते उसे वक्त नहीं दे पा रहा. मगर दिन बीते और मनीष का रवैया और ज्यादा बदलने लगी.

रीना को लगा बड़ा झटका

फिर एक दिन रीना ने मनीष से पूछ ही डाला- तुम मुझे इग्नोर क्यों कर रहे हो? क्या कोई और तुम्हारी जिंदगी में आ गई है? मनीष ने कहा- नहीं मेरी जिंदगी में फिलहाल कोई नहीं है. रीना ने पूछा- तुमने मुझसे शादी का वादा किया था. घरवालों को भी इसका पता है. सब जानते हैं कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम शादी तो करोगे ना मुझसे? धोखा तो नहीं दोगे? इसका जो जवाब मनीष ने दिया उसे सुनकर रीना के पैरों तले जमीन खिसक गई.

शादी से मुकर गया प्रेमी

मनीष बोला- नहीं मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता. मेरे घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं. वो नहीं चाहते कि तुम उनकी बहू बनो. इसलिए तुम अब मुझसे दूर चली जाओ. मुझसे कोई कॉन्टेक्ट मत रखना. रीना ने उसे समझाने की खूब कोशिश की. मगर मनीष अपने फैसले से जस से तस न हुआ. फिर रीना ने घर वालों को ये बात बताई. 29 जून को वो सीधे थाने पहुंची. वहां पुलिस को आपबीती सुनाई. बोली- मनीष ने मेरा इस्तेमाल किया है. पुलिस ने फिर मनीष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. लेकिन यह कहानी हमें सबक सिखाती है कि किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. प्यार करो लेकिन उसने अपनी हदें पार न करो. नहीं तो अंजाम कभी-कभी बुरा होता है. बहरहाल रीना को उम्मीद है कि उसे इंसाफ जरूर मिलेगा.

Related Articles

Back to top button