देश
ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने तक चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद, बिहार की मतदाता सूची का मसौदा शुक्रवार को जारी कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा मसौदा जारी करने के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका मतदाता सूची में नाम नहीं है. वह चुनाव में प्रतिद्वंद्विता कैसे करेंगे?
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का दावा गलत करार दिया और कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर तेजस्वी यादव का नाम है. इसे लेकर तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग में घमासान मचा है.