August 3, 2025 9:44 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
राजस्थान

‘IAS या फिर जज, कौन ज्यादा ताकतवर?’… विकास दिव्यकीर्ति ने बताया था, अब हो गया मानहानि का केस

देश के जाने-माने टीचर विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो इन दिनों विवादों में घिरा हुआ हैं. इस वीडियो में वह जज और आईएएस में ज्यादा पावरफुल कौन हैं? बताते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर की कोर्ट में एक वकील ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. कोर्ट ने विकास दिव्यकीर्ति के वकील को पाबंद किया है कि वे 2 अगस्त को सशरीर कोर्ट में हाजिर हो.

दरअसल, कुछ दिनों पहले विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह IAS वर्सेस जज कौन ज्यादा पावर फुल? के बारे में बात रही थी. इस वीडियो में IAS अधिकारी को ज्यादा पावरफुल बताया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर के एडवोकेट कमलेश मंडोलिया ने न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 मनमोहन चंदेल की अदालत में उनके शिकायत दर्ज कराई गई थी. कोर्ट ने मामला दर्ज संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए थे.

विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ दर्ज हुए मानहानि केस

बहस पूरी होने के बाद न्यायाधीश ने अपने 40 पेज के आदेश में वकील कमलेश मंडोलिया की तरफ से पेश किए मानहानि केस को स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने विकास दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. इस दौरान विकास दिव्यकीर्ति के वकील ने हाजरी माफी की अर्जी पेश कर दी. वहीं, परिवादी के वकील ने कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का प्रार्थना पत्र पेश किया.

2 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश

अब न्यायालय ने विकास दिव्यकीर्ति के वकीलों को पाबंद किया कि 2 अगस्त को विकास दिव्यकीर्ति सशरीर कोर्ट में हाजिर हो. विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आई ए एस कोचिंग के संचालक हैं. उन्होंने अजमेर न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपने वकील पुनीत सिंघवी के द्वारा पहले ही हाईकोर्ट में अपील दायर कर बताया कि उन्होंने किसी की भावना को आहत नहीं किया है. एडवोकेट अशोक सिंह रावत ने बताया की दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के निदेशक ने छात्रों को पढ़ाते वक्त का एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमे बताया गया कि जज और IAS में ज्यादा पावरफुलआईएएस होता है.

वीडियो में न्यायपालिका और अधिवक्ताओं की मानहानि की मामले में हमने न्यायालय में वाद पेश किया था. जिसमें 22 जुलाई को विकास दिव्यकीर्ति को हाजिर होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. अब 2 अगस्त को न्यायालय में पेश होने के आदेश हुए है.

Related Articles

Back to top button