August 3, 2025 4:49 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
देश

सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, मौत

ओडिशा के कंधमाल जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक विधवा मां की जान केवल इसलिए चली गई क्योंकि अस्पताल तक जाने के लिए सही सड़क नहीं थी और समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी. शव को कंधे पर उठाकर मृतका की बेटी को करीब 8 किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा. यह घटना कंधमाल जिले के तुमुड़ीबन्ध ब्लॉक के मुण्डीगढ़ पंचायत के डुमेरिपड़ा गांव की है.

मृतका की पहचान 48 वर्षीय बलमाडु माझी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, बलमाडु माझी अपने घर के अंदर सो रही थीं, तभी देर रात एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. परिजनों को शक हुआ कि यह सांप का काटना है. इसके बाद घबराए परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाने की कोशिश की, लेकिन गांव तक सही सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस वहां तक पहुंच ही नहीं पाई.

इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा

एम्बुलेंस न पहुंचने की वजह से बेटी और गांव वालों ने मिलकर महिला को कंधे पर उठाया और करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचे. इसके बाद उन्हें तुमुड़ीबन्ध मेडिकल ले जाया गया. तुमुड़ीबन्ध मेडिकल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने महिला को तुरंत बालिगुड़ा मेडिकल रेफर कर दिया, लेकिन देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

घटना के बाद तुमुड़ीबन्ध थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बालिगुड़ा पहुंचकर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई और क्या सही समय पर मदद पहुंच सकती थी. इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आज भी कई गांवों तक सड़कें क्यों नहीं हैं.

अगर समय पर एम्बुलेंस पहुंच पाती तो शायद एक मासूम परिवार अपनी मां को नहीं खोता. गांव में जल्द से जल्द सड़क बनाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी की जान ऐसे न जाए.

Related Articles

Back to top button