August 3, 2025 2:28 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
रायपुर संभाग

इफको में नेतृत्व परिवर्तन पर घनश्याम तिवारी ने दी शुभकामनाएँ, डॉ. अवस्थी के योगदान को बताया ऐतिहासिक*

 

रायपुर–/ विश्व की अग्रणी उर्वरक सहकारी संस्था भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) में एक ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। इफको के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी ने हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की कि के.जे. पटेल को इफको का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय सहकार भारती छत्तीसगढ़ के पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवारी ने पटेल जी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह बदलाव भारतीय सहकारिता आंदोलन के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा और इफको अपनी गौरवशाली परंपरा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएगा।

1967 में स्थापित इफको आज 36,000 से अधिक सहकारी समितियों के माध्यम से करोड़ों किसानों तक अपनी सेवाएँ पहुँचा रहा है। देश में यूरिया और अन्य उर्वरकों के उत्पादन में इफको की भागीदारी सबसे अधिक है। इफको ने समय के साथ कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, डिजिटल समाधानों और किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए गाँव-गाँव में अपनी सशक्त पहचान बनाई है। यह संस्था किसानों के हित में हमेशा अग्रणी रही है और आने वाले समय में इसकी जिम्मेदारी और बढ़ेगी।

डॉ. उदय शंकर अवस्थी, जिन्हें सहकारी क्षेत्र में ‘फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है, 1993 से इफको के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनके चार दशक लंबे दूरदर्शी नेतृत्व में इफको ने देश के भीतर और विदेशों में अभूतपूर्व विस्तार किया। अफ्रीका और कनाडा जैसे देशों में संयुक्त उपक्रम स्थापित किए गए, नैनो यूरिया जैसे अभिनव उत्पाद विकसित हुए, और इफको ने किसानों की लागत को कम कर उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. अवस्थी के योगदान को भारतीय सहकारिता आंदोलन हमेशा स्मरण करेगा।

इफको के नए एमडी केजे पटेल मूलतः गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से हैं। उन्होंने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और उर्वरक उद्योग में 32 वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। उन्होंने लंबे समय तक इफको के पारादीप संयंत्र का नेतृत्व किया, जो देश का सबसे बड़ा जटिल उर्वरक संयंत्र माना जाता है। पटेल जी को परिचालन उत्कृष्टता, पर्यावरणीय प्रबंधन और टिकाऊ उत्पादन में उनकी दक्षता के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में इफको के परिचालन में और अधिक पारदर्शिता और नवाचार देखने को मिलेगा।

घनश्याम तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य में इफको की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश की हजारों पैक्स समितियों के माध्यम से इफको के उर्वरक किसानों तक पहुँचते हैं, जिससे किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित होती है। इफको ने किसानों को मृदा परीक्षण, उन्नत खेती, जैविक खेती और जल प्रबंधन जैसे विषयों में प्रशिक्षित कर छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान की है। तिवारी जी ने कहा कि सहकार भारती लगातार पैक्स समितियों को सशक्त बनाने का काम कर रही है।

प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवारी ने कहा कि “हम सहकार भारती छत्तीसगढ़ की ओर से के.जे. पटेल जी को इफको के प्रबंध निदेशक बनने पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और डॉ. यू.एस. अवस्थी जी को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सहकारिता क्षेत्र की ओर से नमन करते हैं। हम सभी पैक्स समितियों, सहकारी नेताओं और किसानों से आह्वान करते हैं कि वे इफको के नए नेतृत्व को भरपूर सहयोग देकर सहकारिता को नई ऊर्जा दें और ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प को गाँव-गाँव तक पहुँचाएँ।” उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इफको के नवाचार किसानों की आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

सहकार भारती छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चंद्रवंशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामप्रकाश केशरवानी, प्रदेश महामंत्री कनीराम, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा एवं अशोक जी , प्रदेश मंत्री श्रीमती जया द्विवेदी , मनोज तिवारी, प्रदेश संयोजक मछुआ प्रकोष्ठ नरेश मल्लाह, गणेशराम साहू, रामकुमार श्रीवास, महादेव नेताम आदि ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. अवस्थी द्वारा स्थापित ऊँचाइयों को के.जे. पटेल के नेतृत्व में और विस्तार मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button