दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल?

दिल्ली में शनिवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली के जय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग समेत इलाकों में रातभर तेज बारिश हुई. इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अब 3 और 4 अगस्त के लिए मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. यही नहीं इस पूरे हफ्ते के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिन बारिश के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है. हालांकि, बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन दूसरी तरफ भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.