August 7, 2025 2:54 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
उत्तरप्रदेश

पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक के सिर पर शादी का जुनून इस कदर चढ़ा कि वो परिवार वालों से बार-बार शादी करवाने की जिद कर रहा है. इसी जुनून में युवक कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. सोमवार देर शाम युवक ने आत्महत्या करने के लिए चाकू से अपना गला रेत लिया. वृद्ध पिता और परिजन युवक को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन युवक वहां से भी फरार हो गया. चार दिन पहले भी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया था.

युवक की पहचान 25 वर्षीय विमल के रूप में हुई है. वो इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उदयनगर का रहने वाला है. युवक ने इस बार धारदार चाकू से अपने घर के अंदर खुद का का गला रेत लिया. पिता जब घर के अंदर आए तो देखा कि बेटा खून में लतपथ बुरी तरह से जमीन पर तड़प रहा है. यह देख पिता की चीख निकल गई. परिवार के लोगों ने जब युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो वह घर से खेतों को तरफ भाग गया. इसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने युवक को गांव के खेतों से पकड़कर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. यहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई रेफर किया गया. जब तक सरकारी सेवा 102 एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तब तक युवक गंभीर हालत में अस्पताल से उठकर फरार हो गया. परिवार के लोग युवक से मिन्नते करते रहे लेकिन युवक ने उनकी एक नहीं सुनी और वहां से भाग गया. बेबस पिता और परिवार अस्पताल में बैठकर युवक की राह देखते रहे, लेकिन गंभीर घायल युवक वापस नहीं आया.

विमल के पिता रामदीन ने बताया कि यह आए दिन घर में शादी करवाने को लेकर जिद करता है. मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि हम उसकी कहीं शादी करवा सकें. इसी बात से परेशान विमल आत्महत्या करने का प्रयास करता है. चार दिन पहले भी घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद इसको इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त राज्य चिकित्सालय में लाया गया था. इसके बाद आज गला कटकर आत्महत्या का प्रयास किया है.

उन्होंने बताया कि विमल जो भी काम करता है, उससे मिलने वाले पैसे का शराब पी जाता है. पिता ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, एक बेटी की शादी हो चुकी है. विमल और एक बेटा छोटा है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर ओम राजपूत ने बताया कि एक युवक को घायल अवस्था में लाया गया था. उसके गले में गंभीर चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसको पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि घायल युवक एम्बुलेंस आने से पहले ही कहीं भाग गया.

Related Articles

Back to top button