August 3, 2025 1:40 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब...
दिल्ली/NCR

क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया?

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बताया कि यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता में जुलाई महीने में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के मुकाबले जुलाई में यमुना के पानी में प्रदूषण कम हुआ है. यह इशारा करता है कि पानी पहले से साफ और बेहतर हुआ है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता का श्रेय यमुना की साफ-सफाई के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों को दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का सुधार कोई अचानक नहीं हुआ या फिर मौसम की वजह से नहीं हुआ, बल्कि ये लगातार मानवीय कोशिशों का नतीजा है.

मंत्री ने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. जिनका इस्तेमाल सीवेज उपचार संयंत्रों को सही करने, नालों को और नदी के अंदर अशोधित अपशिष्ट (untreated waste ) को जाने से रोकने के लिए हो रहा है. सरकार के एक बयान के मुताबिक, डीपीसीसी ने पल्ला, वजीराबाद, आईएसबीटी ब्रिज, आईटीओ ब्रिज, निजामुद्दीन ब्रिज और ओखला बैराज समेत आठ निगरानी जगहों से पानी के सैंपल इकट्ठे किए हैं.

जल की गुणवत्ता में तेजी से सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, जैविक प्रदूषण के एक जरूरी संकेतक जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) में हाल ही में तेजी से गिरावट देखी गई है. आईटीओ ब्रिज पर बीओडी का स्तर जून में जहां 70 मिलीग्राम प्रति लीटर था, वह जुलाई में घटकर केवल 20 मिलीग्राम प्रति लीटर रह गया. इसी तरह, ओखला बैराज पर यह आंकड़ा 46 मिलीग्राम प्रति लीटर से घटकर 8 मिलीग्राम प्रति लीटर तक पहुंच गया है. यह दिखाता है कि जल की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है.

सरकार के प्रयासों का दिखा असर

जून के महीने में नदी के कुछ हिस्सों में पानी में घुली हुई ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर लगभग शून्य तक गिर गया था. हालांकि, पल्ला और वजीराबाद जैसे क्षेत्रों में डीओ स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया, जो पानी में बेहतर ऑक्सीजन की उपलब्धता और ऑक्सीजनीकरण प्रक्रिया के सुधरने का संकेत देता है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि हमारा तरीका काम कर रहा है. हम अभी इसका जश्न नहीं मना रहे. दिल्ली में पर्यावरण में सुधार का काम जारी है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार

जल की गुणवत्ता में आए सुधार को पर्यावरण कार्य योजना 2025 में पर्यावरणीय लाभ से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली में जुलाई के महीने में 31 में से 29 दिनों तक तक वायु गुणवत्ता अच्छी या संतोषजनक रही.

Related Articles

Back to top button