August 3, 2025 1:39 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब...
मनोरंजन

इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज!

2025 में अबतक कई फिल्में आ चुकी हैं. पर जुलाई महीने में आईं दो फिल्मों ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा. एक तरफ ‘सैयारा’ का जादू चल पड़ा, तो दूसरी ओर Mahavatar Narsimha अब भी तारीफें बटोर रही हैं. यह एक एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म है. जिसका एनिमेशन खूब पसंद किया जा रहा है. 4 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 9 दिनों में ही कई गुना ज्यादा पैसे छाप चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी में इस फिल्म का जलवा ऐसे ही देखने को नहीं मिला. इसके पीछे रवीना टंडन के पति का हाथ है.

जल्द ही यह साउथ फिल्म भारत से 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 9 दिनों में 67.95 करोड़ कमा लिए हैं. दूसरे शनिवार भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. हालांकि, नॉर्थ इंडिया में फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम से ज्यादा हिंदी में कारोबार कर रही है. लेकिन इसका जितना क्रेडिट फिल्म को जाता है, उतना ही रवीना टंडन के पति को. जो हैं अनिल थडानी.

रवीना टंडन के पति की मौज कैसे?

यह फिल्म पहले ही ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ चुकी है. वहीं 1 अगस्त को रिलीज हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को भी इस फिल्म से पूरी-पूरी टक्कर मिल रही है. वजह है हिंदी में फिल्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए शोज में कमी नहीं आई है. जिससे बाकी बॉलीवुड फिल्मों का काम खराब हो रहा है. और यह हुआ अनिल थडानी की वजह से. जो रवीना टंडन के पति होने के साथ ही AA फिल्म्स के मालिक भी हैं. दरअसल उनका नाम देश के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में गिना जाता है. जिन्होंने इस फिल्म के नॉर्थ इंडिया थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं. आसान शब्दों में आपको कहूं तो नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म को दिखाने की जिम्मदारी AA फिल्म्स के कंधों पर है.

अब क्योंकि फिल्म हिंदी में अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो इससे बेहतर क्या होगा? खासकर हिंदी से ही फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. लगातार फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. गौरतलब है कि पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स भी अनिल थडानी की कंपनी ने ही खरीदे थे. जिस फिल्म ने हिंदी में भौकाल काट दिया था. यूं तो महावतार नरसिम्हा को लेकर शुरुआत में खास बज नहीं था. पर होम्बले की फिल्म कैसी होती है, यह पूरी दुनिया जानती हैं. और पहले भी उनकी फिल्मों के नॉर्थ इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स एए फिल्म्स ने ही खरीदे हैं. जिसमें कांतारा शामिल है. तो विश्वास अब फायदा भी पहुंचा रहा है. पहले हफ्ते के बाद सिर्फ हिंदी से ही अकेले 32.45 का कारोबार हुआ था. जो लगातार बढ़ रहा है.

अब भी जलवा बरकरार है

महावतार नरसिम्हा को बुक माय शो पर अब भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जो सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और बाकी फिल्मों से ज्यादा है. पिछले एक घंटे में फिल्म के 13 हजार 87 टिकट बिक चुके हैं. जो सुबह 9 बजे से पहले के आंकड़े हैं. लगातार इनमें बदलाव हो रहा है.

Related Articles

Back to top button