August 3, 2025 2:17 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
बिलासपुर संभाग

कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम

 

जांजगीर- चापा–/ कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य के राज्य विपणन प्रबंधक आशुतोष चंद्राकर के मार्गदर्शन में, मदन मोहन बाजपेई, कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि जिला- जांजगीर-चांपा द्वारा प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 02. अक्टूबर 2025 को पी. एम. किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण के तत्वाधान में प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र, खोखरा में 11:00 पूर्वाहन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव राठौर, कृषि विकाश अधिकारी, जिला जांजगीर चांपा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं देवेंद्र कश्यप समेत जांजगीर जिले के लगभग 65 किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय करते हुए पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री जी के आज प्रातः 11:00 बजे वाराणसी, उत्तर प्रदेश से उद्बोधन के सीधा प्रसारण को दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा पी.एम.किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20, 500 करोड़ रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरण के बारे में विस्तार से बताए है। कृभको प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित किसानों को विस्तार से सम्मान निधि के बारे में बताया गया एवं कृभको के जैविक उत्पादों जैसे राइजोसुपर, एन. पी. के. कंसोर्टिया, कंपोस्ट एवं जैविक पोटाश के बारे में विस्तार से बताया गया। मृदा में जैविक तत्वों के कमी के कारण उत्पादन में होने वाली कमी के कारण एवं निदान के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको द्वारा सभी अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्त करते हुए जलपान के लिए आमंत्रित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button