August 4, 2025 2:58 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
बिहार

बस तीन दिन की BPSC टीचर, ढाई महीने पहले बनी थी मां… स्कूल से लौट रही थी शिक्षिका को ट्रक ने रौंदा; मासूम बेटे की भी मौत

बिहार के कटिहार जिले भीषण सड़क हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 अन्य शिक्षक के साथ 4 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में शिक्षिका का ढाई माह के बेटे की भी मृत्यु हो गई. मृतिका 3 दिन पहले ही कटिहार जिला आकर शिक्षक के पद पर ज्वाइन किया था. घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 81 कुशियारी मोड़ के समीप घटी है.

यहां एक ही ऑटो से उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका सिंपल कुमारी 24 वर्ष, उसकी नानी प्रतीका देवी 60 वर्ष, शिक्षक प्रशांत झा, संदीप कुमार गुप्ता अपना ड्यूटी खत्म कर कटिहार जा रहे थे. तभी एनएच-81 मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के फरकच्चे उड़ गए और उसपर सवार सभी लोग कागज की तरह बिखर गए.

वहीं, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौरे और सभी को सड़क से उठाया. इस घटना में बांका बौसी निवासी शिक्षिका सिंपल और उसके पुत्र युवराज कुमार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, अन्य शिक्षक उत्तर प्रदेश निवासी प्रशांत झा, संदीप कुमार गुप्ता व शिक्षिका की नानी प्रतिका देवी और ऑटो चालक जितेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को कटिहार सदर अस्पताल लाया गया गया. सभी की हालत चिंताजनक होने पर बाहर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को सदर अस्पताल भेज दिया है.

पहुंचे परिजन

देर शाम शिक्षिका के परिजन बांका से कटिहार पहुंच गए हैं. परिजन ने बताया कि इसबार ही मृतिका को शिक्षक की नौकरी मिली थी. 15 मई को स्कूल जाकर अपनी ज्वाइनिंग की थी. साथ में ढाई महीने का बच्चा था, इसलिए उसे संभालने के लिए साथ में अपनी नानी को भी ले गई थी.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने तथा तेज रफ्तार वाहन चालकों पर नक़ेल कसने की मांग जिला पदाधिकारी से की. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को खत्म किया. घटना के बाद हाइवा चालक फरार है. पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है.

Related Articles

Back to top button