August 4, 2025 1:15 pm
ब्रेकिंग
राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... जितेंद्र आव्हाड के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी उबाल, नितेश राणे ने शरद पवार से मांगा जवाब ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर FIR, बागेश्वर बाबा ने दिया...
उत्तरप्रदेश

किस मामले में हुई है मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी, फरार मां अफशां अंसारी पर भी है आरोप

मुख्तार अंसारी के परिवार पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से रविवार देर रात को उमर को अरेस्ट किया गया है. दरअसल, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी पर एक्शन लिया है.

उमर अंसारी को अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला उनके पिता की जब्त की गई संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है.

किस मामले में लिया गया एक्शन?

उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. उमर अंसारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी गाजीपुर एसपी ने दी है. उन्होंने बताया, उमर ने अपनी मां अफशां अंसारी, जिन पर 50,000 रुपये का इनाम है और जो लंबे समय से फरार है, उनके जाली हस्ताक्षर करके जब्त की गई संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बयान के अनुसार उन दस्तावेजों पर कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं. जबकि अफशां लंबे समय से फरार है और पति की मौत के समय भी वो सामने नहीं आई थी. बयान में कहा गया, धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चलने पर उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

अफशां अंसारी पर क्या हैं आरोप?

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार है. अफशां पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी जमीन को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर आफशां अंसारी पर मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं, जहां अफशां अंसारी फरार है वहीं बेटे उमर ने उनके जाली हस्तारक्षर वाले दस्तावेज पेश किए हैं. इसी के चलते अब उन पर एक्शन लिया गया है.

Related Articles

Back to top button