दिल्ली में महिला सांसद से झपटमारी, चाणक्यपुरी इलाके में MP सुधा से छीनी चेन

राजधानी दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में एक गंभीर घटना हुई है, जहां सांसद सुधा रामकृष्णन की कीमती चेन छीनी ली गई. सांसद सुधा तमिलनाडु भवन में रहती हैं. आज सुबह जब वो वॉक पर निकली थीं तभी यह घटना हुई. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इस इलाके में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
आर. सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने इस घटना की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास आज सवेरे उनकी सोने की चेन छीन ली गई. इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश में उन्हें कुछ चोटें भी आईं हैं. गृह मंत्री अमित शाह से आर. सुधा ने अधिकारियों को अपराधी का पता लगाकर उनको गिरफ्तार किए जाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.