सावन का आखिरी सोमवार चमकाएगा आपकी किस्मत, बस करने होंगे ये 5 काम!

आज श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है और इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है. 9 अगस्त को यह महीना समाप्त हो जाएगा और ऐसे में यह दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ है. पंचांग के मुताबिक, आज 4 अगस्त को पूरे दिन इंद्र योग भी रहने वाला है, जो कि 5 अगस्त को सुबह 7:24 मिनट तक रहेगा. साथ ही, आज सुबह 9:13 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र भी रहेगा. ऐसे में अगर आप इस विशेष योग के दौरान कुछ उपाय करते हैं, तो आप पर महादेव की कृपा बनी रहेगी और हर काम में मनचाही सफलता मिलेगी.
सावन के अंतिम सोमवार में क्या करें?
मनचाही सफलता:- अगर बहुत कोशिशों के बावजूद भी आपके परिवार के लोगों को सफलता नहीं मिल रही है, तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव को बेल का फल अर्पित करें. साथ ही, मंदिर में बैठकर शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार के लोगों को मनचाही मनोकामना पूरी हो सकती है.
धन प्राप्ति के लिए:- अगर आप अपनी धन-संपत्ति में वृद्धि करना चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार को इंद्र योग के दौरान स्नान के बाद एक एकाक्षी नारियल लेकर उसे अपने घर के मंदिर में रखकर भगवान शिव की पूजा करें. फिर एकाक्षी नारियल की भी उसी तरीके से पूजा कर उसे मंदिर में ही रखा रहने दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन में बढ़ोतरी होती है.
कारोबार में तरक्की:- अगर आप अपने करियर या कारोबार में तरक्की चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार को 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर पूजा करें. फिर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर ऑफिस के कैश बॉक्स में रखें. आप कौड़ियों को अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि बिजनेस लाभ के योग बनते हैं.
मान-सम्मान में वृद्धि:- अगर आप समाज में अपना रुतबा कायम करना चाहते हैं या लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो आखिरी सावन सोमवार को शिवलिंग पर ऊँ नमः शिवाय बोलते हुए एक धतूरा और एक बेल पत्र चढ़ाएं. धार्मिक मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार को ऐसा करने से आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
खुशहाल जीवन:- अगर आप अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार की शाम घर में किसी एकांत जगह पर आसन बिछाकर बैठ जाएं और शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जाप करें. यह मंत्र है- ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ इस मंत्र का जाप करने के बाद भगवान शिव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लें. कहते हैं कि इससे महादेव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.