August 4, 2025 4:52 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
बिहार

नीतीश कुमार को बनाया जाए उपराष्ट्रपति, धनखड़ के इस्तीफे के बाद बिहार के BJP विधायक की मांग

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. इस बीच बिहार से उपराष्ट्रपति पद को लेकर मांग उठी है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मांग की है कि सीएम नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाए.

बीजेपी विधायक की इस मांग के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल के अंत में बिहार के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि खुद सीएम नीतीश की तरफ से इसको लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी. बीजेपी विधायक ने ये बात बिहार विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले कही है.

नीतीश को लेकर पहले भी हो चुकी इस तरह की मांग

सीएम नीतीश को लेकर समय-समय पर कई तरह की अटकलें और मांगें की जा चुकी है. कुछ महीनों पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनने की मांग की थी. उस दौरान भी चौबे इस बयान के कई मायने निकाले गए थे. हालांकि सीएम नीतीश इस पर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

सोमवार को दिया था उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम करीब 9 बजे अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया था. इसके पीछे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का धन्यवाद भी दिया था. अचानक हुए इस इस्तीफे के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में कई तरह की खबरें चल रही हैं. इसके साथ ही नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर भी कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. खास बात है कि लोग नए उपराष्ट्रपति को बिहार से इसलिए भी जोड़ रहे हैं क्योंकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button