August 4, 2025 4:52 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
उत्तराखंड

PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूणी में एक मुस्लिम युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट डाली. इसके बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यक्राओं और स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी की पहचान सुलेमान खान के रूप में हुई है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. आरोपी त्यूणी तहसील के मैंद्रथ गांव का रहने वाला है. पुलिस ने ये कार्रवाई बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा की शिकायत के बाद की. नीरज शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुलेमान खान नाम की एक फेसबुक आईडी से कथित तौर पर पीएम और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई. पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद लोग लोग आक्रोशित हो गए.

आरोपी को जल्द कोर्ट में किया जाएगा पेश

लोगो ने सोमवार को बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस कार्यालय त्यूणी में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही लोग शांत हुए. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार किया. उसका फोन भी कब्जे में लिया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आरोपी की पोस्ट भड़काऊ

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी द्वारा साझा की गई पोस्ट न केवल भड़काऊ थी, बल्कि इसका उद्देश्य सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और क्षेत्र में अशांति पैदा करना भी था. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान किया गया. इस दौरान रविवार को आरोपी सुलेमान खान ने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. इससे लोग भड़क उठे.

Related Articles

Back to top button