छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल

रायपुर। परिवहन विभाग ने राज्यभर में टूरिस्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। जल्द ही उन बसों का परमिट निरस्त किया जाएगा। राज्य में चल रही 1,100 बसों में से 600 से ज्यादा बसें ऐसी हैं, जिनके नियमित परमिट का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इन्हें जल्द नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। नवीनीकरण नहीं कराने और नोटिस का संतोषजनक जवाब न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
50 से अधिक बसें पकड़ी गईं
पिछले सप्ताह परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने प्रदेशभर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान 50 से अधिक टूरिस्ट परमिट वाली बसें पकड़ी गईं, जो नियमों को दरकिनार कर नियमित यात्री सेवाएं दे रही थीं। इनमें सबसे ज्यादा मामले रायपुर में सामने आए, जहां 17 बसों में गड़बड़ी पाई गई।