राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास

रायपुर: प्रदेश को एक नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर नया विधानसभा भवन (New Assembly Building) मिलेगा। नवा रायपुर में भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश की 90 सीट वाली विधानसभा में अब 200 विधायकों के लिए बैठने की जगह होगी। भविष्य की आवश्यकताओं को भांपते हुए विधानसभा भवन में बैठने की क्षमता को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाले अत्याधुनिक आडिटोरियम का भी निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समयसीमा सितंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि राज्योत्सव के अवसर पर लोगों को समर्पित किया जा सके।
52 एकड़ में हो रहा निर्माण
52 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन विधानसभा में आधुनिक तकनीकी विशेषताओं और सांस्कृतिक सौंदर्य से युक्त एक भव्य परिसर बनाया जा रहा है। परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। डेढ़-डे़ढ एकड़ में दो सरोवर विकसित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान अजय जामवाल, पवन साय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी आदि उपस्थित थे।