दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल

रायपुर : राजधानी के डगनिया पानी टंकी से पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण 10 हजार से अधिक लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। अश्विनी नगर, लाखे नगर, सुंदर नगर, मैत्री नगर सहित वार्ड-41 और 42 के लोग शनिवार सुबह से पानी के लिए परेशान हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि रविवार शाम को नाराज नागरिकों ने टंकी परिसर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
जानकारी के अनुसार, डगनिया टंकी में पानी भरा होने के बावजूद अमृत मिशन के तहत बिछाई गई नई सप्लाई लाइन से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शनिवार सुबह पहले पाइपलाइन फट गई थी, जिसे अस्थायी रूप से ठीक किया गया। इसके बाद सप्लाई लाइन की वाल जाम हो गई, जिससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। दो दिनों से लगातार पानी न मिलने के कारण लोगों को पीने और घरेलू जरूरतों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।