उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी

उत्तरकाशी हादसे के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से नदी और नालों से उचित दूरी बनाने की अपील की है. उत्तरकाशी हादसे में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, उन्हें बचाने के लिए सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनी हुई हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरकाशी में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, एक गांव पूरी तरह से पानी के साथ आए मलबे में दब गया. राहत बचाव में काम में सेना, NDRD और SDRF टीमें जुटी हुई हैं. अब मौसम विभाग ने अब प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से इस दौरान उचित सावधानियां बरतने की भी अपील की है.