August 10, 2025 2:09 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
मध्यप्रदेश

अभिषेक पाठक की तूफानी सेंचुरी, बुंदेलखंड ने जबलपुर को चटाई धूल

मध्य प्रदेश लीग 2025 के 18वें मैच में बुंदेलखंड बुल्स ने जबलपुर रॉयल लायंस को 19 रन से हरा दिया है. पांच मैचों में यह बुंदेलखंड की दूसरी जीत है और अब उनके पास चार अंक हैं. दूसरी ओर छह मैचों में तीसरी हार के बाद जबलपुर के पास अब पांच अंक हैं. यहां से जबलपुर के लिए शीर्ष चार में समाप्त करना काफी मुश्किल हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बुंदेलखंड ने 246/6 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में जबलपुर 227 पर सिमट गई.

बुंदेलखंड ने अभिषेक पाठक के दम पर आक्रामक शुरुआत की थी और पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 98 रन बनाए थे. अभिषेक ने केवल 14 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. पचासा पूरा करने के बाद भी वह रुके नहीं और उन्होंने केवल 33 गेंदों में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया. बुंदेलखंड ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाठक के रूप में पहला विकेट 178 के स्कोर पर गंवाया.

अभिषेक पाठक की तूफानी बल्लेबाजी

अभिषेक पाठक ने केवल 48 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और 15 छक्के शामिल रहे. दूसरे ओपनर करन ताहिलयानी ने भी 32 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके बाद कप्तान हर्ष गवली ने केवल 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 250 के करीब पहुंचाया. जबलपुर के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज पटेल ने चार ओवर में 31 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए.

शुरुआत में ही बिखर गई जबलपुर टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने केवल नौ के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद देखते ही देखते 46 के स्कोर पर उन्होंने तीन विकेट खो दिए थे. अभिषेक भंडारी ने केवल 15 गेंदों में 33 रन बनाते हुए अपनी टीम की वापसी कराई. पावरप्ले में जबलपुर ने भी 77 रन बनाए थे. इसके बाद रितिक टाडा ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली.

रितिक ने केवल 30 गेंदों में 75 रनों की पारी खेलते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. हालांकि, 15वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट लेकर बुंदेलखंड ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इसके बाद जबलपुर केवल अपनी हार का अंतर ही कम कर सका. ओमकार सिंह ने बुंदेलखंड के लिए चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए.

Related Articles

Back to top button