उत्तरप्रदेश
रामलला के दर्शन आसान, फाइलों के नहीं… राज्यपाल आनंदीबेन ने खड़े किए सरकारी कर्मचारियों पर सवाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बीते दिन अयोध्या दौरे पर थीं. इस दौरान उनकी तरफ से की गई टिप्पणी की चर्चा हर कोई कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्यपाल ने प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लोगों के लिए बहुत ही आसानी से रामलला के दर्शन हो जाते हैं, लेकिन फाइलों के दर्शन आसान नहीं हैं.
राज्यपाल ने कहा कि फाइलों की मंजूरी के लिए अफसरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसलिए आज रामलला के दर्शन आसान और फाइलें टेबल दर टेबल भटकती रहती हैं.