खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हंगामा

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक पोकलेन मशीन की चपेट में आ गया जिसके शरीर के तीन टुकड़े हो गए पुलिस ने 12घंटे में पूरे हिस्से प्राप्त कर शव को खंडवा जिला अस्पताल भेजा। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने थर्मल पावर गेट पर धरना देकर बैठ गए। घटना मूंदी थाना क्षेत्र बीड चौकी का है, बुधवार को लखन पिता राधेश्याम निवासी गोराडिया सिंगाजी थर्मल पावर के राखड प्लांट पर काम करने गया था जिसके बाद हादसे का शिकार हो गया।
घटना के चश्मदीद डंपर के ड्राइवर देवेंद्र जाधम का कहना हैं कि, रात 8 बजे की बात है। उस समय पोकलेन मशीन से डंपर में राखड़ लोड हो चुकी थी। इसके बाद लखन और मैंने डंपर को राखड़ बांध से बाहर किया। गेट पर लोडिंग की पर्ची बनती है, वह पर्ची बनवाने के बाद मैंने अपने हेल्पर लखन को पर्ची देने के लिए पोकलेन मशीन के ऑपरेटर के पास भेजा। लखन वहां गया लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा। मैंने फोन किया तो वह रिसीव नहीं कर रहा था। मैं डंपर से उतर करीब आधा किलोमीटर दूर पोकलेन मशीन के पास गया।
जहां लखन दिखा नहीं तो फिर मैंने फोन किया, उसका फोन एक गड्ढे में बजता हुआ सुनाई दिया। गड्ढे में झांका तो मेरे होश उड़ गए। लखन के जेब में मोबाइल दिखा लेकिन उसका सिर, गर्दन और एक हाथ गायब था। मैं वैसे ही घबराकर बीड़ चौकी पर गया। जहां से चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय और पुलिस स्टाफ को लेकर मौके पर गया। जहां लखन के धड़ वाले हिस्से को बरामद किया लेकिन सिर और हाथ नहीं मिला। चौकी प्रभारी ने थाने और जिले से पुलिस और डॉग स्क्वायड को बुलाया। आज सुबह 8 बजे सिर और हाथ मिल पाया। शरीर के अलग-अलग हिस्सों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।