August 7, 2025 9:24 pm
ब्रेकिंग
पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त Jalandhar के दुकानदारों पर सख्ती, कहीं लग ना जाए भारी जुर्माना...
मध्यप्रदेश

दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली नेतागिरी की पोल

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में OBC महासभा के कथित प्रदेश स्तरीय नेता पप्पू कनौजिया की चरित्रहीन हरकतें, दोहरे जीवन और दंभी नेतागिरी का पर्दाफाश तब हुआ जब बीती रात उसकी पत्नी ने उसे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। यह सनसनीखेज मामला बिछिया थाना क्षेत्र स्थित पीएम आवास योजना के बहुमंजिला इमारत से जुड़ा है, जहां यह घटनाक्रम घटित हुआ।

घटना की पूरी कहानी: नेतागिरी से सीधे ‘स्पाइडर-मैन स्टाइल’ भागा पप्पू

सूत्रों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे, उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पप्पू कनौजिया की पत्नी ने उसे एक गैर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हंगामे के दौरान कथित नेता अपनी जान बचाने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप के सहारे अर्धनग्न अवस्था में उतरकर भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह व्यक्ति नेता का मुखौटा ओढ़कर समाज को गुमराह कर रहा था।

जातिवाद की राजनीति करने वाला निकला दोहरा चरित्रधारी!

यह वही पप्पू कनौजिया है, जो सोशल मीडिया पर OBC महासभा का स्वयंभू नेता बनकर जातिवाद की राजनीति करता रहता है। आए दिन फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट कर समाज को बांटने का प्रयास करने वाला यह शख्स अपने ही घर में विश्वासघात कर रहा था।

पत्नी ने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से इस व्यक्ति की गतिविधियों को लेकर चिंतित थी, लेकिन इस बार वह अपने रिश्ते को बचाने के बजाय सच्चाई को समाज के सामने लाने का साहस कर बैठी।

सिटी एसपी राजीव पाठक ने दिए जांच के निर्देश

घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी राजीव पाठक ने तत्काल बिछिया थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “कानून से ऊपर कोई नहीं है, और यदि कोई व्यक्ति महिला सम्मान या सामाजिक मर्यादा को भंग करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

सवालों के घेरे में: क्या जातीय राजनीति के नाम पर ऐसे लोगों को मंच मिलना चाहिए?

इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या जातीय संगठनों का नेतृत्व अब चरित्रहीन लोगों के हाथों में चला गया है? समाज को तोड़ने, भड़काने और झूठी नेतागिरी करने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button