August 10, 2025 3:33 pm
ब्रेकिंग
बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव अमेठी में पत्नी का खौफनाक कांड… पति को नशीली दवा खिलाई और काट डाला प्राइवेट पार्ट 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें… वोट चोरी पर राहुल गांधी ने लॉन्च की वेबसाइट, लोगों से मांगा समर्थन सबके बॉस तो हम हैं… राजनाथ सिंह का ट्रंप पर निशाना, बोले- कोई भी ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नही...
उत्तरप्रदेश

सौरभ हत्याकांड: वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…मुस्कान के वकील की दलील पर क्या बोला कोर्ट? फफक-फफक कर रोया साहिल

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. कोर्ट में दोनों ही पक्षों को सुना गया, जिसमें मुस्कान और साहिल की वकील तरफ से कुछ दलीलें पेश की गई. आरोपियों की जमानत याचिका पर सरकारी वकील रेखा जैन ने कहा कि मुस्कान गर्भवती है. इसलिए उसे जमानत मिलनी चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ अभियोजन के पक्ष ने कहा कि हत्या बड़ी ही निर्मम तरीके से की गई. घटना में इस्तेमाल हुए चाकू और ड्रम आदि को पुलिस ने आरोपियों की ही निशानदेही पर बरामद किया. साथ ही अभियोजन पक्ष ने कहा कि मुस्कान के माता-पिता ने भी उसके खिलाफ बयान दर्ज कराए है. अभियोजन पक्ष ने दलील देते हुए कहा कि मुस्कान के गर्भवती होने से उसके अपराध की गंभीरता को नहीं नकारा जा सकता.

मुस्कान और साहिल का रो-रो कर बुरा हाल

अपर जिला जज ने दोनों पक्षों की बात सुनकर जमानत के लिए पर्याप्त आधार न मिलने पर याचिका को खारिज कर दिया. सूत्रों की माने तो जैसे ही मुस्कान और साहिल को ये बात पता चली तो दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. जमानत अर्जी खारिज होने के बाद मुस्कान की वकील हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही हैं.

सरकारी वकील रेखा जैन लड़ रहीं केस

बता दें कि सरकारी वकील के रूप में एडवोकेट रेखा जैन को इस मामले में नियुक्त किया गया है. क्योंकि मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की थी. दोनों के परिजनों ने मुकदमा लड़ने में रुचि नहीं जताई थी. ऐसे में नियम अनुसार दोनों को सरकारी वकील उपलब्ध कराया गया. रेखा जैन ने 24 अप्रैल को मुस्कान और साहिल की जमानत के लिए लोअर कोर्ट में याचिका दायर की थी.

मार्च में मामला आया था सामने

इस याचिका को कोर्ट ने 27 अप्रैल को खारिज कर दिया था. इसके बाद सेशन कोर्ट में पुनः याचिका दायर की गई, लेकिन वहां से भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इस मामले पर सुनवाई पहले 1 मई को होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे 3 मई के लिए स्थगित कर दिया था. गौरतलब है कि मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित डंदिरा नगर में 3 मार्च को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया था.

आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के चार टुकड़े कर शव को एक नीले ड्रम में सीमेंट भरकर बंद कर दिया था.

Related Articles

Back to top button