August 8, 2025 2:44 am
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ को पीएम जनमन योजना के तहत मिली 375 करोड़ से अधिक के लागत की 100 पुलों की स्वीकृति सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एक और FIR, पढ़ें... पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली/NCR

पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ… सीजफायर उल्लंघन पर बोले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, PM मोदी को दी ये सलाह

सीजफायर के उल्लंघन पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेहद खफा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ है और कुत्ते की पूंछ में चाहे जितनी पुगरिया डालो, वह टेड़ी की टेढ़ी ही रहेगी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दे डाली कि वह पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लें. उन्होंने कहा कि इस पवित्र कार्य के लिए यही सही मौका है और यही सही मुहुर्त भी है.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान की कुत्तागिरी अब बहुत हो गई. अब केवल मिसाइल दागने भर से काम नहीं चलने वाला. एक बार फिर पाकिस्तान के टुकड़े होने चाहिए. पाक अधिकृत कश्मीर को अब भारत में मिलाना होगा. पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी देना होगा. क्यों कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. उन्हें मनाने के लिए लात ही बजाना पड़ता है.

पीओके कब्जाने का यही सही समय

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री को को सलाह दी है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यही सही समय है. इस सही समय को भुना लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है और यह कभी नहीं सुधरेगा. कुत्ते की पूंछ में पुगरिया कितनी भी डालो लेकिन उसकी पूंछ हमेशा टेड़ी ही निकलती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर उन्हें पूरा भरोसा है कि चाहें कितने भी समझौता कर लें, यह हर समझौते का उल्लंघन जरूर करेगा.

ऑपरेशन सिंदूर में घुटने पर आया पाक

बता दें कि पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में बैठे सौ से अधिक आतंकियों को मारने के साथ ही दर्जनों की संख्या में पाकिस्तानी एयरबेस को तबाह कर दिया है. इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. आखिर में पाकिस्तान अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया और फिर अमेरिका के ही हस्तक्षेप से सीजफायर का ऐलान किया गया है.

Related Articles

Back to top button