मुंह में कीचड़, गले में घुसे पत्थर, पसलियां टूटकर फेफड़ों तक पहुंचीं… धराली हादसे ने दिए ऐसे घाव; दिल में बैठी दहशत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव के लिए मंगलवार का दिन मौत का सैलाब लेकर आया. दोपहर के वक्त अचानक बादल फटा और पानी के साथ आए मलबे से हर तरफ चीख-पुकार मच गई. धराली गांव में आई इस तबाही में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मलबे ने पूरे गांव को जमींदोज कर दिया. कई लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
धराली गांव तबाही से पहले कैसा दिखता था और तबाही के बाद कैसा दिखता है. ISRO ने इसकी सैटेलाइट तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें गांव की तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. धराली में हुई इस त्रासदी में जो लोग घायल हुए. वह अभी भी सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. अपनी आंखों के सामने मौत को देखकर उनके दिलों में दहशत बैठ गई है. कम से कम एक दर्जन घायल, जिनमें ग्रामीण और सेना के जवान शामिल हैं. वह उत्तराखंड के अस्पतालों में भर्ती हैं. देहरादून के हायर सेंटर में रेफर किए गए घायलों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल का नाम भी शामिल है, जिनके बाएं पैर में फ्रैक्चर आया और साथ ही और भी चोट लगीं. उनका मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.