August 10, 2025 12:09 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
उत्तरप्रदेश

यूपी में भारी बारिश से मचा त्राहिमाम, लखनऊ सहित इन सभी जिलों में मिडिल स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे

उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है, और भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मिडिल स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.

लखनऊ की जिलाधिकारी विशाख जी ने आज, 8 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी, और सभी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड आदि) से संबद्ध स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.

लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने सड़कों पर जलभराव और यातायात की समस्या पैदा कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है. जिलाधिकारी विशाख जी ने आदेश जारी करते हुए कहा- बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. भारी बारिश और जलभराव के कारण स्कूलों तक पहुंचना जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए सभी स्कूलों को आज बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में कई इलाकों जैसे गोमती नगर, हजरतगंज, और चारबाग में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे स्कूल वैन और बसों का संचालन मुश्किल हो गया है. कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि बच्चे घर से न निकलें, और जो बच्चे स्कूल पहुंच गए थे, उन्हें सुरक्षित वापस घर भेजने की व्यवस्था की गई.

कहां-कहां स्कूल रहेंगे बंद

लखनऊ के अलावा, उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, चित्रकूट, और शाहजहांपुर जैसे जिले शामिल हैं. अधिकतर जिलों में अब स्कूल 11 अगस्त को खुलेंगे क्योंकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 10अगस्त को रविवार पड़ रहा है.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 8 से 9 अगस्त तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों में रेड अलर्ट और कुछ में ऑरेंज अलर्ट लागू है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आए मॉनसून सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात की गई हैं, और नावों की व्यवस्था की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके.

Related Articles

Back to top button