August 10, 2025 12:10 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
उत्तरप्रदेश

CRPF जवान की पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 10 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में युवक ने एक CRPF जवान की पत्नी का बिना कपड़ों के वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल किया. महिला का पति ड्यूटी के चलते ज्यादातर समय घर से दूर रहता है. उसकी पत्नी की सोशल मीडिया पर युवक के साथ दोस्ती हो गई. महिला की युवक के साथ बातें होने लगीं. एक दिन युवक ने महिला का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

पीड़िता ने प्रेमनगर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात फेसबुक पर विकास नाम के एक युवक से हुई. शुरू में बातचीत हल्की-फुल्की थी, लेकिन वक्त के साथ ये रिश्ता गहराता चला गया. व्हाट्सएप और वीडियो कॉल पर बातें होने लगीं. एक दिन वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान विकास ने महिला का बिना कपड़ों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल

पीड़िता के मुताबिक वीडियो बनाने के बाद विकास ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सबसे पहले उसने 25 हजार रुपये की मांग रखी. बदनामी के डर से महिला ने यह रकम दे दी, लेकिन जैसे ही उसने पहली बार पैसे दिए. विकास का हौसला और बढ़ गया. इसके बाद वह रोजाना पैसे मांगने लगा और जब महिला पैसे देने से इनकार करती तो युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगता. इसके बाद महिला अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में गहने बेचने से लेकर घर गिरवी रखने तक को मजबूर हो गई.

महिला से ऐंठ लिए 10 लाख रुपये

पीड़िता ने बताया कि पति घर से दूर है. समाज में बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन आरोपी की मांगें बढ़ती चली गईं. मजबूरी में उसने अपने गहने बेच डाले. यहां तक कि उसे मकान भी गिरवी रखना पड़ा. इन सबके बीच महिला की जमा पूंजी खत्म हो गई, लेकिन विकास का लालच अब भी खत्म नहीं हुआ. अब तक वह महिला से करीब 8 से 10 लाख रुपये ले चुका था.

महिला ने लगातार धमकियों और पैसों की डिमांड से तंग आकर आत्महत्या का मन बनाया, लेकिन बच्चों के भविष्य के ख्याल ने उसे यह कदम उठाने से रोके रखा. जब हालात हद से ज्यादा बिगड़ गए तो उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.

Related Articles

Back to top button