August 10, 2025 3:12 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
पंजाब

GST विभाग ने खोला बोगस बिलिंग और फर्जी फर्मों के खिलाफ मोर्चा, 9 गिरफ्तार

लुधियाना : सेट्रल जी.एस.टी. विभाग लुधियाना ने काफी समय बाद बोगस बिलिंग और फर्जी फर्मों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अब तक विभाग ने लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पर्दाफाश किया है और 9 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई के कारण बोगस बिलिंग करने वाले कई समूहों में डर का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कर चोर बोगस फर्मों का एक जाल बिछा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आई.टी.सी.) के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए की ठगी करते हैं। इसके अलावा, ये फर्जी बिल बाजार में भी पहुंचाए जाते हैं, जिससे सरकार को भारी राजस्व हानि होती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

सूत्रों से पता चला है कि इन फर्जी फर्मों को संचालित करने में मदद करने के लिए कई जी.एस.टी. विभाग के उच्च अधिकारियों का नाम सामने आ रहा है जिनके खिलाफ भी जांच जारी है। इस कार्रवाई से लुधियाना में कर चोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध विभाग की मुहिम को बल मिला है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ऐसे काले धंधों पर लगाम लगाई जाएगी।

मुख्य स्थल जहां होता है बोगस बिलिंग का कारोबार

लुधियाना के प्रताप चौक (संगीत सिनेमा), गिल रोड, माधोपुरी, सुंदर नगर, बहादुर के रोड, काकोवाल रोड, टिब्बा रोड जैसे इलाकों में अभी भी बोगस बिलिंग के किंगपिन सक्रिय हैं जहां कारिंदे छोटी -छोटी दुकानों में बैठ कर रोजाना करोड़ों के फर्जी बिल काटते हैं और उन्हें बाजार में सर्कुलेट कराते हैं। विभाग ने इन क्षेत्रों को भी खासतौर पर निशाना बनाने का संकेत दिया है और जल्द ही यहां भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button