August 10, 2025 3:16 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
पंजाब

Teacher की शर्मनाक हरकत, 9वीं कक्षा के छात्र से लेकर 6वीं कक्षा के छात्र तक…

चंडीगढ़: शहर के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षक के कहने पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। एस.एस.ए. की एक शिक्षिका ने पहले खुद 6वीं कक्षा की छात्रा को थप्पड़ मारा, फिर 9वीं कक्षा के एक छात्र से भी उसे थप्पड़ मारने के लिए कहा। शिक्षक के कहने पर छात्र ने भी पूरी कक्षा के सामने छात्रा को थप्पड़ मारा।

जब इस घटना की शिकायत स्कूल के अन्य बच्चों और कुछ शिक्षकों ने प्रिंसिपल को दी, तो मामला सामने आया। प्रिंसिपल के ध्यान में आते ही तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को सूचित किया गया। जैसे ही शिक्षा विभाग को प्रिंसिपल से इस मामले की जानकारी मिली, घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक समिति बना दी गई। जांच पूरी होने के बाद, अगर घटना सही पाई जाती है, तो छात्रा को थप्पड़ मारने वाली शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। शुक्रवार को यह समिति इस मामले को लेकर स्कूल जाकर पूछताछ कर सकती है।

दरअसल, गुरुवार को 9वीं कक्षा के एक छात्र और 6वीं कक्षा की एक छात्रा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे को मारा-पीटा। झगड़े में छात्रा के नाखून छात्र के चेहरे पर लग गए। 9वीं में पढ़ने वाला छात्र इस घटना की शिकायत लेकर छात्रा की कक्षा अध्यापिका के पास गया, जो उस समय किसी दूसरी कक्षा में अंग्रेजी पढ़ा रही थीं। छात्र की शिकायत सुनने के बाद, शिक्षिका ने छात्रा को अपनी कक्षा में बुलाया। छात्रा के आने पर, शिक्षिका ने पहले खुद 9वीं के छात्रों के सामने थप्पड़ मारे और फिर छात्र से भी थप्पड़ मारने को कहा। गुस्से में आकर छात्र ने भी छात्रा के चेहरे पर जोर से थप्पड़ मार दिया। यह थप्पड़ 9वीं कक्षा के सभी छात्रों के सामने मारा गया था। इस घटना से परेशान छात्रा रोने लगी, जिसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया।

जानकारी मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजन जैन से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने माना कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक लिखित रूप में कोई शिकायत नहीं मिली है। इससे ज्यादा वह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

Related Articles

Back to top button