Punjab में बीच सड़क लाठी-डंडों से सेना के जवान से मारपीट, तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह

पंजाब में बड़ी सेना के जवान से बीच सड़क मारपीट करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेना जवान छुट्टी पर घर आया था। पुरानी रंजिश के चलते उससे मारपीट की गई और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पूरी घटना की वीडियो तेजी से वारयल हो रही है।
घटना बहुत ही रूप कंपा देने वाली है। सरेआम बीच सड़क सेना के जवान अब्दुल सरताज से लाठी-डंडों से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि, जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित जवान द्वारा अपने रिश्तेदारों पर मारपाटी के आरोप लगाए गए हैं। जवान अब्दुल ने बताया कि उसे पहले लगातार धमकियां मिल रही थी।
उसके घर उसकी पत्नी व बेटा अकेला रहते हैं। अब्दुल ने आगे बताया कि 3 अगस्त को उन्होंने इसकी शिकायत दी और उसी दिन शाम को उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके एक मुख्य आरोपी को काबू कर लिया है जबिक, 2 अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।