August 9, 2025 10:21 pm
ब्रेकिंग
ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट
मध्यप्रदेश

जिस पार्टी का स्वयं का वोट बैंक दिवालिया हो चुका है, वही दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगा रही : सिंधिया

भोपाल : केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। आज भोपाल दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भारत को मृत रूप में देखा है, चाहे वो भारत की इकॉनमी हो, ज्यूडिशियरी हो, सेना का अपमान हो या भारत का इलेक्शन कमिशन का अपमान किया है। वे शायद स्वयं अपने बैंकरप्सी को नहीं पहचानते हुए अपनी ऊंगली दूसरों की तरफ़ कर रहे हैं। इलेक्शन कमीशन स्वायत्त संवैधानिक संस्था है। इलेक्शन कमीशन पारदर्शिता के आधार पर कार्य करती है। इलेक्शन कमीशन फेयर एंड फ्री इलेक्शन हर राज्य में और पूरे देश में हो इसे सुचारू रूप से लागू करती है। आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने पूरे विश्व को प्रमाण दिया हैं और आज उसी विश्व की विश्वसनीयता भारत के प्रति है उस पर प्रश्न चिन्ह नहीं, उसे कुचलने का काम कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा रहा हैं।

सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस का रवैया ही हमेशा ऐसा रहा है। चाहे भारत की सेना की वीरता की बात हो तो वे उस पर प्रश्न उठाकर सबूत मांगते हैं। अगर भारत की ज्यूडिशियरी हो तो उस पर लांछन लगाते हैं, अगर भारत के प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें नीचा दिखाते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन के दौरान चुनाव आयोग (ECI) पर बीजेपी के साथ मिलकर वोट चुराने के आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव आयोग बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल हुए आम चुनाव में 1 लाख से ज्यादा वोट “चुराने“ की साजिश में शामिल था। कर्नाटक में वोटर फ्रॉड के आरोप लगाए जाने के बाद, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उन पर सीधा वार करते हुए कहा कि वे या तो अपने दावों पर हस्ताक्षरित औपचारिक घोषणा पत्र दें या फिर देश से माफी मांगें।

Related Articles

Back to top button