August 9, 2025 10:24 pm
ब्रेकिंग
ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट
मध्यप्रदेश

लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद की बढ़ी मुश्किलें, इधर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, उधर भाजपा विधायक ने रखा इनाम

इंदौर : इंदौर फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने अनवर कादरी 8 सितंबर 2025 के पहले कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। यदि फरार अनवर कादरी 8 सितंबर के पहले कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बाकायदा कादरी के घर, ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस  के जरिए जानकारी  सांझा की गई है।

वही इंदौर के भगोड़े पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ के खिलाफ क्राइम ब्रांच की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के कुख्यात ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली और यासीन मछली परिवार ने भी अनवर कादरी को फंडिंग की थी। यह रकम फिश फार्मिंग के खातों के जरिए भेजी गई, जिसकी जांच फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है। अनवर कादरी लव जिहाद के एक मामले में डेढ़ महीने से फरार है।

अनवर कादरी के बैंक खातों की डिटेल से जानकारी सामने आई है कि भोपाल के मछली परिवार से कादरी का पैसों का लेन देने हुआ है। सूत्रों की मानें तो अनवर और मछली परिवार के फिशिंग फॉर्म खातों में विदेशों से लाखों रुपये का ट्रांसफर हुआ है, जो संदिग्ध है। पुलिस अनवर के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही की उन बैंक खातों में फंडिंग कहां कहां से आती है।

अनवर कादरी का पता बताने वाले को मिलेगा दो लाख का इनाम

इंदौर में लव जिहाद फंडिंग के मामले में फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ पर अब निजी तौर पर भी इनाम घोषित कर दिया गया है। बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा ‘मामा’ ने घोषणा की है कि अनवर कादरी का पता बताने वाले को 2 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button