लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद की बढ़ी मुश्किलें, इधर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, उधर भाजपा विधायक ने रखा इनाम

इंदौर : इंदौर फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने अनवर कादरी 8 सितंबर 2025 के पहले कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। यदि फरार अनवर कादरी 8 सितंबर के पहले कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बाकायदा कादरी के घर, ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस के जरिए जानकारी सांझा की गई है।
वही इंदौर के भगोड़े पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ के खिलाफ क्राइम ब्रांच की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के कुख्यात ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली और यासीन मछली परिवार ने भी अनवर कादरी को फंडिंग की थी। यह रकम फिश फार्मिंग के खातों के जरिए भेजी गई, जिसकी जांच फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है। अनवर कादरी लव जिहाद के एक मामले में डेढ़ महीने से फरार है।
अनवर कादरी के बैंक खातों की डिटेल से जानकारी सामने आई है कि भोपाल के मछली परिवार से कादरी का पैसों का लेन देने हुआ है। सूत्रों की मानें तो अनवर और मछली परिवार के फिशिंग फॉर्म खातों में विदेशों से लाखों रुपये का ट्रांसफर हुआ है, जो संदिग्ध है। पुलिस अनवर के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही की उन बैंक खातों में फंडिंग कहां कहां से आती है।
अनवर कादरी का पता बताने वाले को मिलेगा दो लाख का इनाम
इंदौर में लव जिहाद फंडिंग के मामले में फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ पर अब निजी तौर पर भी इनाम घोषित कर दिया गया है। बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा ‘मामा’ ने घोषणा की है कि अनवर कादरी का पता बताने वाले को 2 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।