उत्तरकाशी में मंडरा रहे संकट के ‘बादल’, भारी बारिश का अलर्ट; अचानक बदला मौसम

धराली में 5 अगस्त को बादल फटने और पहाड़ टूटने की वजह से पहाड़ से बहा मलबा भीषण तबाही लेकर गांव में आ गया. जिसकी वजह से देखते ही देखते दर्जनों लोग और मकान कई फीट ऊंचे मलबे में दब गए. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं साथ ही सेना को भी लोगों की जान बचाने के काम में लगाया गया है. लेकिन, इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है, जी हां, बताया जा रहा है कि फिर से उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है.
मलबे में दबे लोगों को अभी भी निकालना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में बारिश इस रेस्क्यू ऑपरेशन को और भी स्लो बना देगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम 5 से 8 बजे के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में ऊंची पहाड़ियों पर बारिश हो रही है. वहीं दूसरी ओर रेस्क्यू ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान रात दिन एक करके लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.