August 10, 2025 11:57 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में मंडरा रहे संकट के ‘बादल’, भारी बारिश का अलर्ट; अचानक बदला मौसम

धराली में 5 अगस्त को बादल फटने और पहाड़ टूटने की वजह से पहाड़ से बहा मलबा भीषण तबाही लेकर गांव में आ गया. जिसकी वजह से देखते ही देखते दर्जनों लोग और मकान कई फीट ऊंचे मलबे में दब गए. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं साथ ही सेना को भी लोगों की जान बचाने के काम में लगाया गया है. लेकिन, इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है, जी हां, बताया जा रहा है कि फिर से उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है.

मलबे में दबे लोगों को अभी भी निकालना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में बारिश इस रेस्क्यू ऑपरेशन को और भी स्लो बना देगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम 5 से 8 बजे के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में ऊंची पहाड़ियों पर बारिश हो रही है. वहीं दूसरी ओर रेस्क्यू ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान रात दिन एक करके लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.

अगले तीन दिन मुश्किल

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उत्तरकाशी में अगले तीन दिनों तक मौसम आंधी, बारिश का रह सकता है. 8 से 10 अगस्त तक जिले में मध्यम से भारी बारिश देखी जा सकती है, वहीं कई जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं भी होने के आसार हैं. 11 अगस्त को मौसम में थोड़ी राहत रह सकती है हालांकि इन दिन के लिए भी येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 12 और 13 अगस्त को जिले में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

अब भी कई लोग फंसे

उत्तरकाशी के धराली इलाके में पहाड़ से बहकर आए मलबे ने करीब 30-40 फीट ऊंची परत बना दी है. तबाही के मंजर ऐसे हैं कि जैसे धराली गांव को नक्शे से ही साफ किया गया हो. ऐसी स्थिति में रेस्क्यू टीमों को बड़ी मशक्कत हो रही है. सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से सभी सुविधाएं तुरंत लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं न ही बड़ी मशीनरी धराली तक पहुंच पाई है. ऐसे में मौसम के खराब होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button