August 11, 2025 1:36 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
उत्तरप्रदेश

जासूसी या कुछ और…! रात होते ही ड्रोन लगाने लगते हैं चक्कर, बिजनौर के आसमानी हलचल पर क्या बोले चश्मदीद?

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के लगभग 20 गांवों में बीते चार-पांच दिनों से रात के समय रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने से दहशत का माहौल है. गांववालों का दावा है कि ये ड्रोन रात 11 बजे से लेकर तड़के 2 बजे तक आसमान में उड़ते देखे गए हैं, जिनसे तेज रोशनी निकलती है. कोई इसे जासूसी बता रहा है तो कोई इसे चोरों की हरकत, लेकिन अभी तक ये गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

नूरपुर थाने के राजा का ताजपुर कस्बे में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के ऊपर शनिवार रात करीब 12 बजे एक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा. स्थानीय निवासी अलीशा ने बताया कि स्कूल के ऊपर ड्रोन की फ्लैश लाइट इस तरह चमक रही थी जैसे कोई तस्वीरें खींची जा रही हों. इस दृश्य को देखकर लोग घबरा गए और बड़ी संख्या में सड़क पर निकल आए. सूचना पर फैंटम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ड्रोन का कुछ पता नहीं चल सका.

हीमपुर थाना क्षेत्र के धीवरपुरा गांव में पशु चिकित्सक डॉ. गुड्डू सिंह ने बताया कि रात 11 बजे से 12 बजे के बीच ड्रोन को गांव में अलग-अलग जगह उड़ते हुए देखा गया. ग्रामीणों ने डर के मारे उस पर पत्थर फेंके, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह बेअसर रहा. कई ग्रामीणों ने ड्रोन की वीडियो भी बनाई है, लेकिन उसके पीछे की मंशा अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.

गलतफहमी में युवक से मारपीट

शिवाला कलां थाना क्षेत्र के मुराहट गांव में मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति को भीड़ ने ड्रोन उड़ाने वाला समझकर पीट दिया. वह व्यक्ति मांगने खाने का काम करता है.

ग्रामीणों की आशंका सर्वे या जासूसी?

माहूं गंधोर गांव के संजय यादव को आशंका है कि या तो यह कोई सरकारी गुप्त सर्वे है, या फिर जासूसी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तो राइफल से ड्रोन गिराकर उसकी असलियत सामने लानी चाहिए. लोगों में डर का माहौल है और पुलिस सिर्फ चक्कर लगाकर लौट रही है.

पुलिस की जांच जारी

ड्रोन देखे जाने की शिकायतें अब तक जिले के करीब 20 गांवों से पुलिस थानों में पहुंच चुकी हैं. चांदपुर सर्किल के सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि चार दिनों में करीब 1012 स्थानों से ड्रोन जैसी वस्तु उड़ने की सूचना मिली है. कुछ मामलों में यह सिर्फ हवाई जहाज की लाइट भी हो सकती है. फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

क्या बोले एसएसपी?

बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग गांवों में ड्रोन उड़ने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. यदि कोई असामाजिक तत्व इस तरह की हरकत कर रहा है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. स्थानीय ड्रोन उपयोगकर्ताओं की भी जांच की जा रही है. साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और ड्रोन दिखते ही 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें.

Related Articles

Back to top button