August 11, 2025 1:34 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
मध्यप्रदेश

हनीमून पर गए इंदौर के राजा की शिलांग में हुई हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा… पत्नी अब भी लापता

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हनीमून ट्रिप पर गायब हो गए थे. वो शिलांग ट्रिप पर थे. 11 दिनों की खोजबीन के बाद एक पहाड़ी क्षेत्र में राजा की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली, जबकि उनकी पत्नी अब भी लापता हैं. पुलिस ने शव को गहरी खाई से बाहर निकाला और उसका पोस्टमार्टम करवाया. जांच की रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी मौत किसी हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई. रिपोर्ट की इस बात से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. सवाल पुलिस के काम के तरीके पर भी उठ रहे हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद से पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है और हत्या के पीछे की वजह और हत्यारे की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे, लेकिन अचानक दोनों लापता हो गए. खोजबीन के दौरान शिलांग पुलिस ने इलाके में ड्रोन और तीन टीमों के जरिए सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान ड्रोन की मदद से राजा की लाश एक पेड़ से लटकी हुई दिखाई दी.

कैसे हुई शव की पहचान?

पुलिस मौके पर पहुंची और 2000 फीट की गहराई में फंसी लाश को बाहर निकाला गया. शव की पहचान हाथ पर लिखे ‘राजा’ शब्द के आधार पर की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई थी. उनके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार पाए गए, जिससे उनकी मौत हुई.

जांच के लिए बनी स्पेशल टीम

सनसनीखेज खुलासे के बाद शिलांग पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है और हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले के लिए एक विशेष टीम भी गठित की है. वहीं, इस मामले में राजा की पत्नी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है. परिजन शिलांग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने तलाशी में सहयोग नहीं किया और सिर्फ दो-तीन लोगों के जरिए औपचारिक खोजबीन की गई.

मुख्यमंत्री ने किया हस्तक्षेप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, तब जाकर पुलिस ने 25 से ज्यादा जवानों की टीम लगाकर सर्चिंग तेज की, जिसके बाद राजा की लाश मिली. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि शिलांग पुलिस कब तक लापता पत्नी को तलाश पाती है और इस रहस्यमयी हत्याकांड से पर्दा उठा पाती है.

Related Articles

Back to top button