Raipur में पत्नी का पक्ष लेने पर देवर का चढ़ा पारा, बीच सड़क कर दी भाभी की बेरहमी से हत्या

रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम घरेलू विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले घर में अपनी पत्नी से झगड़ा किया और फिर बीच-बचाव करने आई भाभी का पक्ष लेने पर उस पर किचन से चाकू उठाकर हमला कर दिया। घायल महिला जान बचाने के लिए घर से बाहर दौड़ी, लेकिन आरोपी ने करीब 200 मीटर तक उसका पीछा किया और सड़क पर गिरते ही गले में चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
भाभी के पत्नी का सपोर्ट करने पर बिगड़ी बात
जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड नंबर 3 स्थित एसबीआइ बैंक के पास रहने वाले बंजारे परिवार में गुरुवार शाम करीब सात बजे विवाद हुआ। आरोपी कामेश्वर बंजारे अपनी पत्नी से झगड़ रहा था। इस दौरान सीढ़ी पर बैठी भाभी संगीता बंजारे (35) ने देवरानी का पक्ष लेते हुए देवर को समझाने की कोशिश की। इससे नाराज होकर आरोपित ने पहले गाली-गलौज की, फिर किचन से चाकू लाकर संगीता पर हमला कर दिया।
आरोपी ने युवती के गले में चाकू से किया वार
चाकू लगने के बाद संगीता घर से बाहर भागी, लेकिन आरोपित 200 मीटर तक उसका पीछा करता रहा। सड्डू स्थित पेट्रोल पंप के पास वह गिर गई, तो आरोपित ने गले में चाकू से वार कर दिया। खून से लथपथ संगीता सड़क पर पड़ी थी, तभी उसके बेटे ने अपने पिता देवेंद्र दास बंजारे को फोन कर घटना की जानकारी दी। ऑटो चालक पति मौके पर पहुंचा और पत्नी को मोवा के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।