Raipur में खोले जाएंगे दो नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय, लोगों को मिलेगी भीड़भाड़ से राहत

रायपुर। शहरवासियों को रजिस्ट्री कराने में अब राहत मिलने वाली है। रायपुर में दो नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे। एक कार्यालय तेलीबांधा स्थित बेवीलान टावर में और दूसरा सड्डू के स्वर्ण भूमि इलाके में शुरू किया जाएगा। इन दोनों के लिए जगह मिल चुकी है। भवनों में फर्नीचर व अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
वर्तमान रजिस्ट्री कार्यालय में रोजाना 300 से अधिक रजिस्ट्रियां होती हैं, जिससे वहां भारी भीड़ रहती है। कई बार तो स्थिति ऐसी होती है कि लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती और बाहर खड़े रहना पड़ता है। कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय की नई बिल्डिंग भी तैयार हो रही है, जिससे दबाव कुछ कम होगा।
इन इलाकों में लोगों को सीधे फायदा
दोनों नए मॉडल रजिस्ट्री ऑफिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में खुलने से तेलीबांधा व जोरा के बीच और दूसरा पंडरी- विधानसभा के लोगों को राहत मिलेगी। इससे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लंबा सफर तय किए बिना रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिलेगी। भीड़भाड़ में भी कमी आएगी।
टाटीबंध-बीरगांव में भी योजना
जिला पंजीयक कार्यालय ने जानकारी दी है कि भविष्य में टाटीबंध और बीरगांव क्षेत्रों में भी अलग-अलग रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे, ताकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को बेहतर सुविधा दी जा सके।
त्योहार और वित्तीय वर्ष में बढ़ जाती है भीड़
त्योहारों और वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ जाती है, जिससे दफ्तर में पैर रखने की जगह नहीं रहती। पहले यहां टोकन स्क्रीन सिस्टम भी चालू था, लेकिन फिलहाल यह बंद है, जिससे लोगों को और परेशानी होती है।
दो नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय शुरू किए जाएंगे। जगह फाइनल हो चुकी है। अभी कार्यालयों फर्नीचर का काम किया जा रहा है। जिससे लोगों को सुविधा होगी।”विनोज कोचे, जिला पंजीयक, रायपुर।