देश
कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 9 दिन से जारी है एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 9वें दिन भी जारी है. एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रातभर आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि यह पिछले दस सालों में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक है.
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम में ‘अखल ऑपरेशन’ शुरू होने के बाद से अब तक 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.